highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कार सवार युवकों ने जमकर की मारपीट, कई राउंड फायर कर फरार

Breaking uttarakhand newsकिच्छा : कार सवार युवकों ने दरऊ रोड स्थित पुजारा कॉलोनी में पहले जमकर तांडव मचाया और उसके बाद कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना में एक स्थानीय युवक घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा जांच शुरू कर दी है। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज के भतीजे मनीष बजाज पुत्र रविन्द्र बजाज ने पुलिस को तहरीर दी।

जिसमें कहा कि गुरुवार रात विपिन ठाकुर पनिवासी आवास विकास किच्छा ने उसे फोन पर गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद मनीष का छोटा भाई पंकज बजाज, दोस्त राहुल राठौर और प्रदीप सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। आरोप है कि रात लगभग साढ़े दस बजे विपिन ठाकुर, आशु भंडारी, मनीष मल्होत्रा, प्रभजोत उर्फ काला, मन्नू अरोड़ा एवं अन्य दस लोग तीन कारों और बाइकों पर सवार होकर आये।

उन्होंने आते ही गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान राहुल राठौर के सिर पर गंभीर चोट लगी। आरोपियों ने मनीष और उसके दोस्तों पर तंमचे से फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। फायर की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकठ्ठा होने लगी। लोगों को आता देख आरोपी ताबातोड़ फायरिंग करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये।

Back to top button