Dehradun

ब्रेकिंग : कैबिनेट बैठक शुरू, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करवाने के प्रस्ताव को भी बैठक में लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार मार्च माह के शुरू में ही बजट सत्र को शुरू करवा सकती है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट में विभागों के एकीकरण का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पेयजल निगम और जल संस्थान को मर्ज कर एक किया जा सकता है। साथ ही कृषि और उद्यान विभाग के मर्जर पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत सस्ती ब्याज दरों पर बस के लोन देने का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके अलावा विभागों की सेवा नियमावलियों में संशोधन और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही कुछ विभाग में पदो ंके सृजन पर भी मुहर लगने की उम्मी है।

Back to top button