Big News : ब्रेकिंग : घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस को पहले से था पता! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस को पहले से था पता!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

लक्सर: लक्सर के भुरना गांव में एक युवक ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गांव में गोली चलने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल के भाई ने बताया कि कल दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी तहरीर लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई थी। आज आरोपी और उसके साथ भारी संख्या में लोग घर में घुस आए और कमरे में सो रहे मेरे भाई के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मेरे भाई को लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है।

भुरना गांव में मौके पर पहुंचे लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि मामला दो दिनों से चल रहा है। आज एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति को गोली मार दी है, जिससे व्यक्ति घायल हो गया है। हालत गंभीर है, उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This Article