देहरादून: चमोली में हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों की सहायता के लिए सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतक आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली के तहसील थराली में हुई वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना वक्त की है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रूपये और गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे होना बेहद दुखद है। हादसों को रोकने के लिए उन्होंने कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।