लिहाजा आजकल यादव पीएम मोदी के सपनों में एक खसरा मुक्त बचपन स्वस्थ भारत का भविष्य के उनके सपने को बिना पैसे के ही पूरा करने में जुटे हैं। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि एनएचएम के तहत उत्तराखंड को खसरा मुक्त करने के अभियान का चंद्रेश यादव ने बिना पैसे ही सफल संचालन कर दिया है।
दरअसल राज्य के वित्त विभाग ने खसरा मुक्त उत्तराखंड के लिए अब तक कार्यदायी संस्था एनएचएम को केंद्र से जारी तीन करोड़ 68 लाख रूपए रिलीज नहीं किए। बावजूद इसके आईएएस अधिकारी चंद्रेश यादव ने निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के इस लक्ष्य को बिना पैसे ही पूरा कर दिखाने का हौसला दिखाया है।