टिहरी: टिहरी में बाइक दुर्घना का शिकार हो गई। दो बाइक सवार बाइक समेत गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। दुर्घना टिहरी के लंबगांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है। दोनों मृतक नेपली मूल के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों कहीं काम पर जा रहे थे। काम पर जल्द जाने के चक्कर में बाइक तेज रफ्तार से सीधे खाई में जा गिरी, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
ब्रेकिंग : बाइक समेत गहरी खाई में गिरे दो लोग, दोनों की दर्दनाक मौत!
