Big NewsNainital

ब्रेकिंग: फर्जी गोदाम से 459 कमर्शियल सिलेंडर का जखीरा पकड़ा, IOC का ट्रक बरामद

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी में गैस की कालाबाजारी का पड़ा खुलासा हुआ है। एसडीएम विवेक राय और खाद्य विभाग की छापेमारी में टीम ने कमर्शियल गैस के काले कारोबार का भांडाफोड़ कर दिया। टीम ने 459 कमर्शियल गैस सिलेंडरों का बड़ा जखीरा पकड़ा है।

हीरानगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गैस का अवैध गोदाम संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। लेकिन, कार्रवाई नहीं की जा रही थी। छापेमारी में 254 भरे और 205 खाली सिलेंडर बरामद किए गए हैं। मौके पर इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन का गैस का एक ट्रक मिला, जिसे सीज कर दिया गया है। मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Back to top button