highlightNainital

प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ पुल से कूदकर दी जान, दूसरे संप्रदाय से थी नाबालिग प्रेमिका

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : बनभूलपुरा में रहने वाले एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ गौला पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच करीब छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मूल रूप से नूरपुर अमरिया पीलीभीत निवासी आसिफ जवाहर नगर फरहान मस्जिद के पास परिवार संग किराए के मकान में रहता था। वो पेंटर का काम करता था।
छह महीने पहले क्षेत्र में ही परिवार संग किराए पर रहने वाली किशोरी के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार किशोरी दूसरे संप्रदाय की थी। चार महीने पहले दोनों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी।
कुछ दिन पहले किशोरी की मकान मालकिन को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने भी समझाया। मकान मालिक अफसर अली ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे किशोरी चावल खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी। करीब आधे घंटे बाद ही उन्हें किशोरी और आसिफ के हल्द्वानी गौला पुल से कूदकर खुदकुशी करने की सूचना मिली। उसके माता-पिता भी मजदूरी करते हैं।

Back to top button