हल्द्वानी: पार्षदों ने मेयर जोगेन्द्र रौतेला पर निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में काम ना करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया। मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पार्षदों ने मेयर जोगेन्द्र रौतेला पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम बोर्ड को गठित हुए 11 महीने हो गए हैं, लेकिन इन 11 महीनों में मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने उनके वार्डों में 11 रुपये का भी काम नही किया है।
कुछ पार्षदों का कहना है कि उनके क्षेत्रों में बरसात के समय नाले उफान पर बहते हैं, जिसका पानी लोगों के घरों में भरजाता है। लोगों का राशन और घर का सामान खराब हो जाता है, लेकिन मेयर जोगेन्द्र रौतेला का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अगर जल्द ही उनके वार्ड में काम नहीं कराया गया तो सभी पार्षद नगर निगम में धरना देंगे।