Entertainmenthighlight

Box Office Report: तीन दिनों में Salaar ने 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार, रविवार के दिन डंकी का रहा ऐसा हाल

Box Office Report: इस साल का आखिरी महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। साल के अंत में कई फिल्में रिलीज़ हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

पहले रणबीर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज़ हुई। जिसके बाद सलार और डंकी का क्लैश देखने को मिला। दोनों ही फिल्मों को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने कितनी कमाई की है।

सलार(Salaar)

प्रभास की फिल्म सलार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने 90.7 करोड़ से धमाकेदार शुरुआत की।

जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ की कमाई की। खबरों की माने तो तीसरे दिन फिल्म ने 61 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जिसके चलते फिल्म का तीन दिनों में टोटल 208.05 करोड़ का हो गया है।

डंकी (Dunki)

शाहरुख खान की फिल्म डंकी को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई करने में सफल रही। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई। फिल्म ने शुक्रवार को 20.12 करोड़ का बिज़नेस किया।

dunki second song teaser out

हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। फिल्म ने 25.61 करोड़ की कमाई की। रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने 31.5 करोड़ का कारोबार किया। जिसके चलते फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.43 करोड़ हो गया है।

एनिमल(Animal)

Ranbir Kapoor Animal Twitter Review

रणबीर की एनिमल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई थी। फिल्म को रिलीज़ हुए 24 दिन हो चुके है। लेकिन तब भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म ने रविवार को दो करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 535.99 करोड़ हो चुका है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button