Big NewsPithoragarh

सड़क खोलने के दौरान JCB पर गिरा बोल्डर, ऑपरेटर ने भागकर बचाई जान

भारी बारिश के कारण प्रदेश में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। बोल्डर गिरने से सड़कें बंद हो रही हैं। प्रदेश में फिलहाल 323 सड़कें बंद हैं। पिथौरागढ़ में सड़क खोलने के दौरान जेसीबी पर ही बोल्डर गिर गया। इस दौरान ऑपरेटर और वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई।

JCB पर गिरा बोल्डर, ऑपरेटर ने भागकर बचाई जान

पिथौरागढ़ के धारचूला में तवाघाट सोबला सड़क पर नारायणपुर में बोल्डर आने के कारण सड़क बाधित हो गई थी। इस सड़क को खोलने के दौरान पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने लगे।

सड़क खोलने के काम में लगी जेसीबी के ऊपर ही बोल्डर गिरने लगे। बोल्डर गिरता देख जेसीबी ऑपरेटर और अन्य लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

जेसीबी सड़क से 10 मीटर नीचे धौली नदी किनारे जा गिरी

जेसीबी के ऊपर बोल्डर गिरने से जेसीबी सड़क से 10 मीटर नीचे धौली नदी किनारे जा गिरी। इस दौरान जेसीबी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम करीब छह बजे ये हादसा तब हुआ जब बीआरओ के जेसीबी ऑपरेटर नरेश यादव सड़क खोल रहे थे।

सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे

सड़क के बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर ही दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। जिस कारण सड़क को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान ये हादसा हो गया। गनीमत रही कि समय रहते ऑपरेटर बाहर आ गया।

जिससे उसक जान बच गई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि बीते दिनों भी पिथौरागढ़ जिले में सड़क खोलने के दौरान जेसीबी पर बोल्डर गिरने से बीआरओ के केरल निवासी एक ऑपरेटर की मौत हो गई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button