देहरादून-3 अगस्त शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल की पत्रकार वार्ता केंद्रीय कार्यालय में की गई।जिसमे दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. औऱ कहा कि अतिक्रमण पर सरकार देहरादून के जनमानस को गुमराह कर रही है। विसंगतियों भरा अध्यादेश लाकर सरकार अपना प्रचार प्रसार कर रही है और गरीब लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए अध्यादेश का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है.
भाजपा और कांग्रेस दोनों गरीबों के सपनों से कई वर्षों से खिलवाड़ करते आ रहे हैं
केंद्रीय महामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल गरीब लोगों को तत्काल मालिकाना हक देने के पक्षधर है जो गरीब लोगों की वर्षों पुरानी मांग है। इस बात को भाजपा को स्वीकार कर लेना चाहिए और सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि वह तत्काल गरीबों को मालिकाना हक दे. भाजपा और कांग्रेस दोनों गरीबों के सपनों से कई वर्षों से खिलवाड़ करते आ रहे हैं। चुनाव के वक्त गरीबों को डराकर और उनके घरों को तोड़ने का भय दिखाकर मलिन बस्ती वासियों के वोट हासिल करने मे माहिर राष्ट्रीय दलों ने गरीब जनता का वोट लेकर मालिकाना हक की घोषणा की जाती है और चुनाव खत्म होते ही सारे वादे भुला दिए जाते हैं।
कांग्रेस एवं भाजपा से जवाब मांगने के लिए जनता को तैयार किया जाएगा
उत्तराखंड क्रांति दल ने तय किया है कि कांग्रेस एवं भाजपा से जवाब मांगने के लिए जनता को तैयार किया जाएगा।इस कार्यक्रम के लिए रणनीति तैयार की गई है। गरीब बस्ती वासियों और सभी बस्तियों में विभिन्न तरीके से प्रचार प्रसार और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जागरुक करने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। उत्तराखंड क्रांति दल मलिन बस्ती वासियों को साथ लेकर तब तक संघर्ष करेगा जब तक कि उनको उनके हाथ में मालिकाना हक ना मिल जाए। पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के बजाय केवल घोषणाओं पर ही विश्वास करती रही हैऔर उनके वोटों का शोषण करती रही है।
5 अगस्त को घंटाघर पर धरना
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल मलिन बस्ती वासियों को आगाह करता है कि कांग्रेस तथा भाजपा के झांसे में आकर गुमराह ना हो। उत्तराखंड क्रांति दल 5 अगस्त को महानगर देहरादून कार्यकारिणी के माध्यम से घंटाघर स्थित स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष धरना देगा। यह धरना 1 सूत्रीय मांग “अभी दो, आज दो, हमें अपना मालिकाना अधिकार दो” के नारे के साथ दिया जाएगा और भाजपा द्वारा गुमराह करने वाली 7 तारीख की आभार रैली का पुरजोर विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी।
बड़े और बेशकीमती जमीन पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित तक नहीं किया गया
केंद्रीय महामंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार केवल छोटे कारोबारियों पर कार्रवाई करके माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों पर कार्यवाही की औपचारिकता निभा रही है। बड़े और बेशकीमती जमीन पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित तक नहीं किया गया है। उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) की सहायता से राजपूत से लेकर दिलाराम बाजार जिसमें उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, पेसिफिक हिल अपार्टमेंट,अजंता होटल,मधुबन होटल आदि शामिल हैं उन अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए तथा उन पर भी समान रूप से कार्रवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन अतिक्रमण को कराने वाले अधिकारियों को दंडित करना चाहिए। प्रदेश सरकार को अतिक्रमण यदि हटाना है तो सरकार को पहल करते हुए रिस्पना नदी के ऊपर बनाई गई विधानसभा को तत्काल तोड़कर संदेश देना चाहिए। लेकिन आज भी सरकार अमीरों के कब्जे नहीं हटा पा रही है और गरीबों को बेवजह परेशान करके खानापूर्ति कर रही है।
राजधानी में भारी पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के बारे में उत्तराखंड क्रांति दल खनन नीति बनाने का पक्षधर है सरकार को जुबान नीति बनानी चाहिए रिस्पना नदी में जबरदस्त अवैध खनन जारी है और कृष्णा नदी में मसूरी विधायक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से खनन कराया जा रहा है। प्रदेश में नेता अधिकारी तथा माफियाओं के गठजोड़ के कारण भारी पैमाने पर खुलेआम खनन करके प्रदेश सरकार को अरबों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ऋषिपृणा (रिस्पना) नदी के उत्थान की बात कही जा रही है वहीं उनके विधायक मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा 4 अगस्त को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन
,