ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से बड़ी खबर है। जी हां रुद्रपुर में दो कोरोना के नये मामले सामने आए है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
पैदल दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे थे दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज
जानकारी मिली है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते दिन रूद्रपुर बार्डर में कल पकड़े गये थे। यह दोनो युवक दिल्ली से पैदल अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर जा रहे थे। लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमा पार करते ही इन्हे रूद्रपुर पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन कर दिया था। दोनों युवक अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़कर क्वारन्टीन किया था और दोनो के कोरोना सैंपल जांच के लिये हल्द्वानी भेजे थे।वहीं दिल्ली से रूद्रपुर के सफर के दौरान दोनों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की नजर नही पड़ी।
जानकारी मिली है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा के सोमेश्वर के रहने वाले हैं जो की रुद्रपुर जिला चिकित्सालय आइसोलेटेड हैं। बता दें कि राज्य में कुल 57 कोरोना के मरीजों में से 36 मरीज ठीक हो चुके है। 21 का इलाज किया जा रहा है।