बोर्डर पर चेकिंग के दौरान पुल्भात्ता पुलिस व एस.ओ.जी. रुद्रपुर ने अपने संयुक्त अभियान में 3 आरोपियों से 368 ग्राम स्मैक बरामद की. तीनों आरोपी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के बहेड़ी की ओर से आ रहे थे पुलिस ने जब मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली तो मोटरसाइकिल सवार प्रवीण के कब्जे से 121 ग्राम, प्रमोद आर्यन के कब्जे से 134 ग्राम वसोमपाल के कब्जे से 113 ग्राम स्मैक बरामद हुई.तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. पुलिस टीम की इस सफलता पर आई.जी. कुमाऊं व एस.एस.पी. ऊधम सिंह नगर ने टीम को 3 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की