रुड़की,संवाददाता– उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भाजपा की जवाब दो हिसाब दो के तहत शहर में पदयात्रा निकाली गयी। इस दौरान भाजपाइयों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी भी की | इस दौरान पूर्व कांग्रेसी विधायक और अब भाजपाई बन चुके प्रदीप बत्रा ने कहा की जनता प्रदेश सरकार से अपना हिसाब मांग रही है । बत्रा ने सूबे की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरार ने सारा धन भ्र्ष्टाचार में ही लुटा दिया है। आलम ये है कि, केंद्र सरकार से मिले पैसे की भी प्रदेश सरकार बंदरबांट करने में लगी है। इस मौके पर हरिद्वार के पूर्व सपा सांसद और अब भापजाई बन चुके राजेंद्र बाडी समेत कई भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।