highlight

दून में हुआ भव्य रामलीला महोत्सव पुस्तिका का विमोचन, दर्शकों के लिए होगा खास आयोजन

श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित होने वाले ‘भव्य रामलीला महोत्सव 2025’ की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन देहरादून में किया गया। यह रामलीला महोत्सव इस बार रेसकोर्स स्थित श्री गुरुनानक मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रों में आयोजित होगा।

75 लाख से ज्यादा दर्शकों तक बनाई जाएगी पहुंच: अध्यक्ष

समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि यह रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी में होती थी, लेकिन टिहरी डूबने के बाद इसे देहरादून में भव्य रूप से पुनर्जीवित किया गया। उन्होंने कहा कि 2024 में इस रामलीला को विभिन्न माध्यमों से 55 लाख से अधिक लोगों ने देखा था, जबकि इस बार पहली बार डिजिटल तकनीक से इसका प्रसारण होगा, जिससे 75 लाख से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाई जाएगी।

उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर होगी प्रदर्शित: थापर

रामलीला में मंचन के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर भी प्रदर्शित होगी। कार्यक्रम के दौरान 19 सितंबर से भव्य मेला, 20 सितंबर को घंटाघर से कलश यात्रा और 2 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ व लंका दहन का आयोजन होगा। इस बार विशेष आकर्षण के तौर पर लेज़र और साउंड शो भी शामिल किया गया है। रामलीला में प्रदेशभर के कलाकार भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला में दिखी नई जान, बारिश के बाद भी नहीं रुका मंचन

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button