
Bomb Blast near red fort Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में धमाके की खबर सामने आ रही है। ये धमाका लाल किले के पास कार में हुआ है। इस धमाके से अब तक 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। धमाके से पास में खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
दिल्ली में आतंकी हमला!, लाल किले के पास बड़ा धमाका Bomb Blast near red fort Delhi
फिलहाल कार में हुए इस धमाके की जांच की जा रही है। इसे शुरुआती जांच में आतंकी हमला (blast in Delhi) ही बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के साथ -साथ लोगों के भी परखच्चे उड़ गए। दूर-दूर तक धुआं भी फैल गया है।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में हाई अलर्ट!, दिल्ली के आतंकी हमले के बाद बॉर्डर से बस अड्डों में चेकिंग शुरू
हमले के दौरान भारी भीड़
इसे शुरुआती जांच में आतंकी हमला ही बताया जा रहा है। क्योंकि ये कोई आम बलास्ट नहीं लग रहा। हालांकि अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी। एक्सपर्ट हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

गौर करने वाली बात ये है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ उस दौरान एरिया में काफी भीड़ थी। ठीक सामने ही चांदनी चौक एरिया है।