Entertainment

प्रभास के साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त, इस बार का किरदार होगा कुछ हटके

संजय दत्त ने अपने अभिनय से करोड़ो फैंस का दिल जीता है। वह बॉलीवुड जगत में खलनायक के नाम से जाने जाते है। साउथ इंडस्ट्री में भी सब संजय दत्त के अभिनय से वाकिफ है। अब खबर सामने आ रही है की संजय दत्त को एक फिल्म ऑफर हुई है। जिसमें साउथ इंडस्ट्री के एक्टर प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म प्रभास की बिग बजट फिल्मों में से एक बताई जा रही है। संजय दत्त ने पिछले साल ही एक साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म की थी। उन्होंने केजीएफ 2 में भी नेगेटिव रोल किया था। जिसको फैंस का भरपूर प्यार मिला था।

साउथ की लियो में भी नजर आएंगे संजय

संजय दत्त ने साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय के साथ भी एक बिग बजट की फिल्म साइन की है। बता दे फिल्म का नाम ‘लियो ‘ है। लियो में भी संजय दत्त एक नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।

संजय दत्त प्रभास के दादा के रोल में आएंगे नजर

खबरों के मुताबिक संजय को प्रभास के साथ फिल्म ऑफर हुई है। इस फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है। वैसे तो फिल्म में संजय दत्त के किरदार का कोई खुलासा नहीं हुआ है पर बताया जा रहा है की इस फिल्म में वह प्रभास के दादा के किरदार में नज़र आ सकते हैं।

प्रभास- मारुती की फोटो हुई थी वायरल

संजय प्रभास की आने वाली फिल्म का निर्देशन मारुती करेंगे। फिल्म में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में मालविका मोहन नजर आ सकती है।मेकर्स ने अभी इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है। जबकि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू हो गई है। इससे पहले फिल्म चर्चा का विषय तब बनी थी जब टीम के एक व्यक्ति ने प्रभास और मारुती की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी थी। तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गयी। फोटो में प्रभास और आरती बातचीत करते हुए नज़र आ रहे थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button