मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का गुरूवार को हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया। वह महज़ 66 वर्ष के थे। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सबसे पहले एक्टर के साथ फोटो पोस्ट कर निधन की पुष्टि की थी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार अनुपम खेर ने बताया की अभिनेता सतीश कौशिक अपने दोस्त के घर दिल्ली में मौजूद थे। जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था।
- Advertisement -
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम खेर ने बताया की अचानक कौशिक को बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर को तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने को बोला। अस्पताल जाते वक्त ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सतीश के अंतिम संस्कार के लिए बॉलीवुड सितारे हुए शमिल
अभिनेता सतीश कौशिक को अंतिम विदाई में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारें शामिल हुए। अभिनेता के सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर भी अपने दोस्त की अंतिम विदाई में शमिल हुए। आपको बता दें की अनुपम और सतीश में गहरी मित्रता थी। अनुपम के अलावा राकेश रोशन, जॉनी लीवर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर,सिंगर अनु मलिक, शिल्पा शेट्टी, बोनी कपूर भी अभिनेता को अंतिम विदाई देने आए।
साथ ही पंकज त्रिपाठी,सुष्मिता सेन, अभिषेक बच्चन रणबीर कपूर, सतीश शाह, ईशान खट्टर, राखी सावंत, फरहान अख्तर,जावेद अख्तर,अनुष्का दांडेकर और कई सारे दिगज सितारे सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
- Advertisement -
मुंबई पहुँच चुका है सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर
अभिनेता सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंच चुका है। कुछ ही देर में एक्टर के पार्थिव शरीर को एंबुलेंंस से उनके घर पर लाया जाएगा।