मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को एक फिमेल फैन जुहू में मौजूद वरुण धवन के घर पहुंची। जिसके बाद उसने वरुण से मिलने की जिद्द करनी शुरू कर दी। जब सिक्यूरिटी गार्ड ने उसे बताया कि वरुण अपने कमिटमेंट के चलते उससे मिल नहीं सकते तो वो फैन भड़क उठी। जिसके बाद उनसे वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा को भी जान से मारने की धमकी देने लगी। जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को फोन कर दिया। सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है। लेकिन वरुण धवन अपनी फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे थे। हालांकि बीते रोज जब घर लौटे तो उनके घर के गेट पर उस फैन में कोहराम मचा दिया।