Entertainment : बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार संक्रमित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार संक्रमित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
actor himansh kohli

actor himansh kohliटेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली के माता-पिता और बहन पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद शुक्रवार को अभिनेता में भी खुद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. आपको बता दें कि इसके पहले हिमांश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन बाद में उनमें कोरोना के लक्षण बढ़ने लगे और सैंपल जांच करवाया तो उनके  कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी हिमांश कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है औऱ लिखा है कि भगवान की कृपा और आप लोगों की दुआओं से मेरा परिवार ठीक होने की दिशा में बढ़ रहा है. हम कई बार सोंचते हैं कि हमारे पास बेस्ट इम्यूनिटी है, मेरे साथ कुछ नहीं होगा, हम लोग योद्धा हैं आदि. और हमें लगता है कि हम बड़े लेवल पर अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं।

हिमांश कोहली ने लिखा कि माता-पिता और बहन के बाद, मेरे अंदर भी कोरोना के लक्षण विकसित होने लगे, जिसके बाद कल मैंने कोरोना जांच करवाया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं जरा भी नहीं डरा हूं, क्योंकि रिकवरी रेट काफी ज्यादा है. लेकिन मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि इस वायरस को हर कोई अपने हिसाब से लेता है. मैं इस वायरस को हल्के में नहीं लेता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह आप में से किसी के पास न पहुंचे.” उन्होंने इससे बचने के लिए घरेलु नुख्सा साझा किया.

Share This Article