सितारगंज पुलिस ने किच्छा रोड स्थित कठंग़री गाँव में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कार दोपहर 12:30 चोरो ने उड़ा लिया था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की 26 तारीख को मुजीब अहमद निवासी उतरसिया मोहलिया बहेड़ी अपने बोलेरो कार से जिसका नंबर uk06 एसी 7632 किच्छा में एंड्रोस्कॉपी अल्ट्रासाउंड करा कर वापस कठंगरी में किराना स्टोर पर किराने का सामान खरीदने लगे। तभी अचानक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी को स्टार्ट कर भाग गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सितारगंज पुलिस की तत्परता के चलते सितारगंज पुलिस और पुलभट्टा पुलिस को संयुक्त टीम ने सिरसा कॉलेज से चोरी किए गए बहान को बरामद कर लिया है। साथ ही चोर को भी मौके से पकड़ लिया। चोर ने अपना नाम हेमंत शर्मा पुत्र मुकेश कुमार शर्मा निवासी परवाना थाना खानपुर जिला बुलंदशहर बताया है।
पुलिस ने मीडिया जानकारी देते हुए कहा की अभियुक्त की क्रिमनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्ययालय में पेश किया जा रहा।



