ऋषिकेश: नीलकंठ दर्शन कर लौट रहा वाहन लक्ष्मण-झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी के पास खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हैं।घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार से बोलेरो कार नौ यात्रियों को लेकर नीलकंठ दर्शन को आई थी। मंदिर में दर्शन के बाद जब लोग वापस लौट रहे थे, तभी पीपलकोटी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर नीचे गिरकर दूसरी सड़क पर जा पहुंची। हादसे में सीतापुर उत्तर प्रदेश के कमलेश की मौत हो गई। हादसे में आठी लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।