इन दिनों आए दिन सड़के हादसे हो रहे है, प्लेन से लेकर पहाड़ो में आए दिन हादसे हो रहे हैं. देहरादून के विकासनगर से त्यूनी जा रहा बोलेरो कैंपर वाहन मीनस के पास खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई। वाहन में सवार अन्य तीन लोगों ने कूद कर जान बचाई।
बंगाण क्षेत्र के भुटाणू निवासी राजपाल सिंह चौहान (38) पुत्र बलवीर सिंह वाहन लेकर गत रात विकासनगर से त्यूनी की तरफ जा रहा था। मीनस के पास वह वाहन का नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन करीब आठ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
इस वाहन में तीन और लोग भी सवार थे। जैसे ही वाहन का संतुलन बिगड़ा तो उसमें सवार हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह निवासी मेजणी बंगार उत्तरकाशी और बुलाकीवाला विकासनगर निवासी जुल्फान ने कूदकर जान बचाई। उन्हें हल्की चोट लगी। वहीं वाहन चालक राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से शव निकालने में करीब चार घंटे लगे।