Udham Singh Nagar

हाथरस कांड को लेकर उत्तराखंड में उबाल, योगी सरकार का पुतला दहन

Breaking uttarakhand newsजसपुर : हाथरस मामले को लेकर देश में कई जगह इसका विरोध किया जा रहा है और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की जा रहा है। लेकिन लोगों ने योगी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और आऱोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है। हाथरस पीड़िता से गैंगरेप से उत्तराखंड के लोगों में भी रोष है। इसी के चलते जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक जुलूस निकाला गया जो जसपुर मेन बाजार से होते हुए सुभाष चौक पहुँचा। प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और योगी सरकार का पुतला फूंका गया।

वहीं यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव का आरोप है कि योगी सरकार आधी रात में पीड़िता का शव जलादेती है ऐसे क्या राज थे जो सरकार दफन करना चाहती है जबकि हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रात में कभी अंतिम संस्कार नही होता है इसका साफ मतलब है कि सरकार अपराधियों को शरण दे रही है कांग्रेस और यूथ कांग्रेस इसका सख्त विरोध करती है इसीलिए आज योगी सरकार का पुतला फूंक कर इसका विरोध किया गया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है

Back to top button