highlight

औली मार्ग पर चीड़ के घने जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, SDRF ने बॉडी की रिकवर

disaster news of uttarakhandचमोली जिले के जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर चीड़ के घने जंगलों में बर्फ के ऊपर मिला एक अज्ञात शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को रिकवर कर पीएम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार औली मार्ग पर रॉक क्लाइंबिंग एरिया प्वॉइंट के ऊपर जंगलों में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखायी दिया है। चारा पत्ती लेने जंगल गई स्थानीय महिलाओं ने दी शव दिखाई देने की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। जिससे बाद शव को पुलिस टीम ने रेस्क्यू पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव के शिनाख्त और छानबीन में जुट गई है।

Back to top button