देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अस्पताल से लापता हो गई। बताया जा रहा है छात्रा कुछ समय से परेशान थी। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन के लोग छात्रा को लेकर मनोचिकित्सक के पास गए थे। तभी छात्रा टॉयलेट जाने के बहाने से अस्पताल से बाहर चली गई। सूचना पाकर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
अस्पताल से लापता हुई बोर्डिंग स्कूल की छात्रा
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कैंट इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि शिगाली हिल्स इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर ममता सिंह ने मामले में 16 वर्षीय छात्रा की गमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि किशोरी कुछ दिनों से परेशान लग रही थी। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के लोग उसे लेकर मनोचिकित्सक के पास सिनर्जी अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सकों को चकमा देकर अस्पताल से बाहर गई छात्रा
अस्पताल में साइकोलॉजिस्ट ने छात्रा का चेकअप किया। तभी छात्रा टॉयलेट जाने के बहाने से बहार चली गई। छात्रा जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई। किशोरी का कुछ पता नहीं चलने पर सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें छात्रा अस्पताल से बाहर जाते हुए दिखाई दी।
छात्रा की तलाश जारी
स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी कैंट इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि छात्रा गुजरात की रहने वाली है। छात्रा के परिजनों को भी गुजरात से देहरादून बुला लिया गया हैं। आशंका है कि किशोरी हरिद्वार गई है। वहां छात्रा की तलाश की जा रही है।