highlightInternational News

कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, 116 लोगों की मौत

jail

क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं 80 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो देर बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ताजा जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हुई है और लगभग 80 और घायल हुए हैं। ये सभी लोग कैदी हैं। कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।

ग्वायाकिल की लिटोरल जेल में गोलीबारी और विस्फोट की रिपोर्ट है। पुलिस का कहना है कि झड़पों के दौरान स्वचालित राइफलों और हथगोले का इस्तेमाल किया गया। श्री लासो ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राष्ट्रीय जेल प्रणाली में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।

Back to top button