देहरादून: डीएवी पीजी काॅलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और परिषद के बागी छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस झड़प में दोनों और से लाठी-डंडे चले, जिसमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम शिमल्टी और राहुल कुमार लारा का सिर फूट गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर ही मौजूद थी, लेकिन काफी देर तक चुपचाप खड़ी रही। जब दो दात्र नेता बुरी तरह लहूलुहान हो गए। उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। घायल छात्र नेताओं को सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, डीएवी कॉलेज के एबीवीपी के बागी उम्मीदवार की ओर से रैली निकाली जा रही थी। इसको लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों तरफ से पत्थरों की बौछार होने लगी। एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भी चली।