लक्सर(गोविंद सिंह) – जब तक आंख में रोशनी थी तब बीवी बेपनाह मुहब्बत करती थी। वक्त गुजरता रहा इस बीच दो बच्चे हो गए। खुशहाल परिवार था फिर न जाने किस की नजर लगी और दो साल पहले अचानक से आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी।
माता-पिता ने कई जगह ईलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और आज आलम ये है कि आखों की रोशनी दगा दे गई और बीवी बेवफा हो गई। अचानक आंखों से बेनूर हुए पति से पत्नी को इतनी नफरत हो गई है कि वह अब वो उसके पास बैठने की बात तो छोडिए उसकी जान लेने पर आमादा है। लक्सर कोतवाली में पुलिस को ये आपबीती सुनाई एक नेत्रहीन शख्स ने।
नैतवाला सैदाबाद गांव के तकरीबन 35 साल के शख्स ने परिवारजनों की मदद से लक्सर कोतवाली में पुलिस को अपनी बेवफा पत्नी की कारस्तानी का किस्सा सुनाया। फूट-फूट कर अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाने वाले नेत्रहीन शख्स ने बीवी की नजायज मुहब्बत का राज भी पुलिस के सामने उगला।
उसने पुलिस को बताया कि अब उसकी बीवी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगी है। जहां उसके किसी गैर मर्द से ताल्लुकात हो गए हैं लिहाजा अब वो उससे छुटकारा चाहती है। छुटकारा पाने के लिए आए दिन मारपीट तो करती ही थी,लेकिन अब उसके तेवर और तल्ख हो गए हैं।
नेत्रहीन शख्स की माने तो उसकी पत्नी ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए रात में उसका गला दबाने की कोशिश तक की, लेकिन शोर मचाने पर परिजनो ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई।