डेस्क- चेहरे पर ब्लैकहैड्स बहुत बुरे लगते हैं। कोई भी मेकअप करो ब्लैकहैड्स चुगली कर ही जाते हैं। ऐसे में बड़ी कोफ्त होती है। पर पता है आपको आप चाहें तो आसानी से और मिनटों में चेहरे को साफ सुथरा बना सकती हैं। चांद पर तो दाग हैं लेकिन ये उपाय आपके चांद जैसे मुखड़े के दाग को हटा कर ब्यूटी क्वीन सा बना देगा।
इसके लिए आपको दूध और जिलेटिन पाउडर या अगर-अगर का मिक्सचर तैयार करना है। इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच जेलेटिन पाउडर मिलाना है और मीडियम पावर पर माइक्रोवेव में 10 सेकेंड्स तक गर्म करना है। बस ये ख्याल रखें कि इसे ऐसे बर्तन में ना रखा जाए जिसका इस्तेमाल माइक्रोवेव में नहीं किया जाता है।अब इसे निकाल लें और छूकर देखें कि ये कितना गर्म है। जब इसका टेम्परेचर बर्दाश्त करने वाला हो तो समझ जाओ कि आपने ब्लैकहैड्स का जानी दुश्मन तैयार कर लिया है।
इस मिश्रण को मेकप ब्रश या उंगुलियों के सहारे अपनी नाक पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर इसे हटा लें। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन शीशा गवाही देगा कि इस मिश्रण ने आपके सारे ब्लैकहेड्स को चेहरे से दफा कर दिया है वो भी महज 10 मिनट में। बस इस्तेमाल करने से पहले जरा देर पैच टेस्ट कर लें।