बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में फोटो वायरल होने के अपने आधिकारिक बयान देने के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भट्ट ने फिर से एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बयानबाजी कर उनकी व्यक्तिगत छवि खराब करना चाहते हैं। अजेंद्र अजय ने कहा कि उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कई अहम निर्णय लिए हैं।
- Advertisement -
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि समिति की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाने और वित्तीय अनियमितताएं को दुरूस्त करने के लिए एक सप्ताह के अंदर वित्त नियंत्रक की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों को लगाना ऐतिहासिक बताया। लेकिन विपक्ष को समिति की ओर से किए जा रहे अच्छे काम रास नहीं आ रहे हैं।
अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की फोटो वायरल होने पर विपक्षीयों के बयान पर पलटवार किया है। मंदिर समिति की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ लोग बयानबाजी कर उनकी व्यक्तिगत छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। अजेंद्र अजय ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कई अहम निर्णय लिए हैं।
उन्होंने बताया कि बदरी-केदार मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में प्रबंधन कार्य देखने वाले कर्मचारियों को प्रबंधकीय कार्य में माहीर करने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के पर्यटन विभाग से रिफ्रेशर कोर्स कराया। सालों से वेतन विसंगति का सामना कर रहे 130 से अधिक कार्मिकों की वेतन बढ़ोतरी की। बीकेटीसी में स्थानांतरण की प्रक्रिया भी पहली बार शुरू की गई है। वहीं फिजूलखर्ची को रोकने के लिए देहरादून कैंप कार्यालय और ऋषिकेश के प्रचार कार्यालय को खत्म कर दिया गया ह। इन दोनों ही कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह पर सोने की परत चढ़ाने के कार्य को ऐतिहासिक बताया है।