highlightNainital

उत्तराखंड पहुंचे BJP नवनियुक्त महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

BJP's newly appointed General Secretary

 

हल्द्वानी: भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने के बाद हल्द्वानी पहुंचे सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया इस दौरान सुरेश भट्ट ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैए वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंग।

इसके अलावा सरकार की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के समन्वय के साथ ही पार्टी संगठन का विस्तार सहित घर-घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के कार्य में भी जोर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा के महामंत्री संगठन के पद पर रहने के बाद कालाढूंगी के रहने वाले सुरेश भट्ट की उत्तराखंड में प्रदेश महामंत्री पद से वापसी हुई है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा जोश दिखाई दे रहा है।

Back to top button