Uttarakhandhighlight

BJP का 46वां स्थापना दिवस : भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम धामी, पार्टी के झंडे को फहराया

भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को देहरादून के भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के संस्थापकों को नमन करते हुए पार्टी का ध्वज फहराया. सीएम धामी ने कहा भाजपा के संस्थापकों के त्याग और बलिदान का ही प्रतिफल है की आज हमारा संगठन जनसेवा और अंत्योदय के सिद्धांत पर निरंतर कार्य कर रहा है.

सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन बनने का गौरव प्राप्त किया है. सीएम ने कहा पार्टी ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रक्रियाओं पर विश्वास रखा है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात् कर जन-जन का कल्याण सुनिश्चित किया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button