Nainitalhighlight

मोदी 3.0 के 100 दिन : भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी PM को बधाई, बोले विश्व के लोकप्रिय नेता है पीएम

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. हल्द्वानी के भाजपा कार्यलय में आज प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की तरफ से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में 15 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं से देश के अंतिम छोर तक विकास की अलख जगाने का काम किया है.

वहीं शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री हैं जो कि देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं और उनके तीसरे कार्यकाल में भी अभूतपूर्व कार्य और विकास की नई योजनाएं आई है. जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है.

वहीं नैनीताल के साथ-साथ प्रदेशभर में पीएम मोदी जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पांच गंगोत्री मंदिर समिति गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान मां गंगा की चरण पादुका की पूजा कर पीएम की दीर्घायु की कामना की.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button