Dehradunhighlight

PM के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के BJP कार्यकर्ता, कोतवाली में सौंपा शिकायती पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर भाजपा कार्यतकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है। भाजपा नेताओं ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

PM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के BJP कार्यकर्ता

ऋषिकेश में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में कई भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में कहा गया है कि संजय सिलस्वाल निवासी ऋषिकेश निवासी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।

आरोपी के खिलाफ सौंपा शिकायती पत्र

भाजपा नेताओं ने ऋषिकेश निवासी संजय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पीएम को लेकर एक फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाया है। जिससे प्रधानमंत्री मोदी की समाज में छवि धूमिल हुई है।

शिकायत पत्र में कहा गया कि ये व्यक्ति पूर्व में भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button