अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है । यहां विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां एक बार फिर पेमा खांडू सरकार (बीजेपी) की वापसी हुई है।
2019 में बीजेपी ने जीतीं थी 41 सीटें
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 41 सीटें जीतीं थी और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने थे। उस समय कांग्रेस ने केवल 4 सीटें जीतीं थी। जबकि जनता दल यूनाइटेड और एनपीपी ने 7 और 5 सीटें जीती।
सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित
अरूणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी ने 46, एनपीपी ने 5, कांग्रेस ने एक और अन्य ने 8 सीटें हासिल की हैं।
बीजेपी ने 34 सीटों पर की जीत दर्ज
अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अभी एक भी सीट नहीं जीत पाई। एनपीपी दो, पीपीए दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
बीजेपी को मिल कहा प्रचंड बहुमत
अभी तक मिले रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 60 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है।