highlightNational

विकास की ‘बुलेट ट्रेन’ चलाएगी बीजेपी : छात्राओं को स्कूटी, 2 रुपये किलो आटा

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसमें कई लोकलुभावन वेड किया हैं. वादा किया गया है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो, गरीबों को दो रुपये प्रति किलो अच्छी गुणवत्ता वाला आटा देगी। साथ ही हर घर को स्वच्छ पानी देने का वादा भी किया है। घोषणा पात्र में बीजेपी ने दिल्ली की तकदीर बदल देने का वादा किया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हर्षवर्धन और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया। गडकरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के विकास की ‘बुलेट ट्रेन’ चलाएगी। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का इतिहास दिल्ली से जुड़ा रहा है। बीजेपी दिल्ली की तकदीर बदल देगी।

  • 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल दिल्ली में बनाएंगे
  • नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल देंगे।
  • गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार देंगे।
  • हम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
  • गरीबों की लड़की का अकाउंट 21 साल में 2 लाख रुपये।
  • कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी।

Back to top button