National

BJP करेगी राहुल गांधी पर केस दर्ज, सिखों पर दिए बयान को लेकर आपत्ति  

बीजेपी ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताई है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी अपन विदेश यात्रा के दौरान भारत को बदनान करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सिखों के लिए कई जरुरी काम किए हैं और सिख समुदाय देश में पूरे मान-सम्मान के साथ रह रहा है और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पार्टी नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि वे राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

विदेशों में भारत को बदनाम कर रहे राहुल

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 1984 में एक सोची-समझी साजिश के अंतर्गत सिखों का नरसंहार किया गया था। उन्होनें कहा कि इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे और इन हमलों में 3000 से ज्यादा सिखों की हत्या की गई थी। इस पर अपनी गलती मानने के बजाय राहुल गांधी दूसरों पर सवाल खड़ें कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम कर रहे हैं। उन्हें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए।

क्या था राहुल गांधी का बयान?

बता दें कि अमेरिका में एक सिख व्यक्ति से राहुल गांधी ने पूछा था कि मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है। कांग्रेस नेता ने कहां लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं या एक सिख के रुप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इस बात के लिए है या और ये सिर्फ उनके धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।  

Back to top button