देहरादून- देखा जा रहा है कि इस चुनाव मे भाजपा ने अपना कोई चेहरा आगे नहीं किया है भाजपा सूबे में पीएम मोदी के चेहरे को ही सामने रख कर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस ने हरीश रावत को सीएम प्रोजेक्ट किया है। ऐसे में सूबे की चुनावी जंग मोदी बनाम हरीश रावत बन गई है। आरोपों और सवालों का दौर भी शुरू हो चुका है। चुनावी सीजन में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने भी भाजपा से पांच सवालों का जवाब मांगा हैं। बुटोला ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा है कि आपको अपनी चुनावी जनसभा से पहले इन पांच सवालों का जवाब देना चाहिए। एक नजर बुटोला के सवालों पर-
1.प्रधानमंत्री जी ने 2014 में श्रीनगर व देहरादून में अपनी जनसभा में कहा था कि, यदि केन्द्र में हमारी सरकार आती है तो हम पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी को बर्वाद नही होंने देंगे। अपने तीन साल के शासन में उन्होंने पहाड़ के पानी के सद्पयोग के लिए क्या-क्या किया ?
2.भाजपा एक तरफ भ्रष्टाचार की बात करती है जबकि दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में चुनावी प्रचार में बड़े-बड़े होर्डिगों का इस्तमाल हो रहा है, अखबारों और न्यूज चैनलों पर हजारों करोड़ रूपये के विज्ञापन दे रही है। इसका पैसा भाजपा के पास नोटबंदी के दौर में कहां से आ रहा है़ ?
- नोटबंदी से प्रत्याशी चाहे वे स्वतंत्र प्रत्याशी हो या किसी दल के वो अपनी बातों को रखने के लिए तरीके प्रचार-प्रसार नही कर पा रहे है, कहीं केन्द्र सरकार के इशारे पर आर0बी0आई0 प्रत्याशियों को 2 लाख की निकासी तक की अनुमति नही दे रही है। क्या पोलिंग पार्टियों के खर्चे के लिए भी ये पाबंदी रहेगी ?
- लगातार भाजपा कांग्रेस के सेकिंडहैड़ कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराकर खूब प्रचार-प्रसार कर रही है। क्या भाजपा को अपने फस्ट हैंड और पुराने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नही रहा ?
- भाजपा के जो नेता मुख्यमंत्री के बिरोध में चुनाव लड़ने की बडी-बड़ी बाते कर मीडिया के सुर्खियों रहते थे वे चुनाव क्यों नही लड़े ?