इस वक्त की बड़ी खबर भाजपा से है। बता दें कि भाजपा नेत्री को पुलिस ने उनके दोनों बेटों के साथ गिरफ्तार किया है। मामला के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप लगा है।जिसमे थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने रीना गोयल सहित उनके दोनों बेटे को ग्रिफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।बता दे कि रेनू गोयल ने कोरोना से मृत्यु हुई देवेंद्र मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल की करोड़ो की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया।उसके बाद मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन जो कि अमेरिका में रहते हैं उन्होंने मेल द्वारा थाना क्लेमनटाउन पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस अनुसार बीते महीने देवेंद्र मित्तल की पत्नी की मृत्यु हुई थी,उसके बाद देवेंद्र मित्तल की भी 6 जून को कोरोना से मृत्यु हुई थी साथ ही इनके एकलौते बेटे की मृत्यु कुछ साल पहले हुई थी।प्रोपर्टी में अन्य वारिस फिलहाल अमेरिका में रहते है।जो कि मृतक सुशीला के भाई सुरेश महाजन है।जिसका फायदा उठाते हुये रीना गोयल ने मृतक देवेंद्र मित्तल के जमीन के ताले तुड़वाकर अपने कुछ समर्थकों के साथ कब्जा किया । साथ ही उनकी अन्य प्रॉपर्टी पर भी कब्जा किया है।उसके बाद अमरीका से मृतक के भाई सुरेश महाजन ने मेल के द्वारा तहरीर दी कि उनके जीजा और बहिन जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनकी करोड़ो की प्रॉपर्टी को बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कब्जा कर रही है। जिस तहरीर के बाद पुलिस ने रेनू मित्तल सहित उनके दोनों बेटो को गिरफ्तार किया गया।