National

बीजेपी ने चौंकाया, इनको बनाया गुजरात का नया मुख्यमंत्री

BHUPENDRA PATEL

गुजरात की जनता को नया सीएम मिल गया है। जी हां बता दें कि आज रविवार को गुजरात के गांधीनगर में 3 बजे बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई. गांधीनगर स्थित कमलम कार्यालय में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे. कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे. बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगाई गई। गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल होगें.

आपको बता दें कि भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं. इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.

बता दें कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए तीन नेताओं नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला के नाम पर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन हमेशा की तरह बीजेपी ने फिर चौंका दिया. जिन नेताों की चर्चा थी उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान दी गई.

Back to top button