हरिद्वार- बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत इस बुनियादी सियासी सूत्र का खुलासा किया है हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के फेरूपुर गांव में टिफिन बॉक्स कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डा. निशंक ने कहा कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी जब बूथ मजबूत होगा।
जबकि बूथ तब मजबूत होगा जब सरकारी की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में बूथ स्तर के कार्यकर्ता को पता हो और उसे वो मौका पड़ने पर मजबूती के साथ जनता के बीच रख सके।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अश्वनी पाल के आवास पर टिफिन बॉक्स कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डा. निशंक ने केंद्र सरकार की जनहित में चलाई जा रही 156 योजनाओं के बारे में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओँ को जानकारी दी।
ताकि बूथ स्तर का कार्यकर्ता अपनी जानकारी के दम पर जनता के बीच पार्टी की पुरजोर पैरवी कर सके। मतदाताओं को सरकार की खूबियों के बारे में बता सके ताकि जनता जागरूक हो और चलाई जा रही योजनाओं का फायदा समाज के आखिरी आदमी तक पहुंच सके।