Dehradunhighlight

उत्तराखंड: दिल्ली में कल होगी BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, प्रत्याशियों के नामों का होगा ऐलान!

BJP Parliamentary Board meeting

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव को बिगुल पहले ही बज चुका है। तारीखों को ऐलान हो चुका है। नामांकन होने हैं, लेकिन अब तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान ही नहीं किया है। प्रदेश स्तर से तीन-तीन नामों का पैनल फाइनल कर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है।

नामों पर आखिरी मुहर दिल्ली में कल होने वाली भाजपा की बैठक में लगेगी। भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि कल होले वाली इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग जाएगी।

19 जनवरी की शाम या फिर 20 जनवरी को भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। पहली लिस्ट में उन चेहरों के नामों का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है, जिन पर कोई विवाद की स्थिति नहीं है। हालांकि, जानकारों का यह भी कहना है कि कुछ नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।

Back to top button