Big NewsHaridwarhighlight

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंहुचे हरिद्वार, जोर-शोर से हुआ स्वागत

jp nadaa

हरिद्वार : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से की है। आज जेपी नड्डा देहरादून जौलीग्रांट एयरुपोर्ट पहुंचे और वहां से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। बता दें कि जेपी नड्डा 120 दिन के मैराथन दौरे के पहले पड़ाव में साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती शीर्ष पर बनी पार्टी को बरकरार रखने और चुनावी लक्ष्यों को साधने की है।

वहीं बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से उनका स्वागत किया।प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के जरिये प्रदेश सरकार की नब्ज टटोलेंगे। वह संगठन के स्तर से प्राप्त फीड बैक के आधार पर मंत्रियों से सवाल जवाब करेंगे। कई बैठके लेंगे और पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं की क्लास लेंगे। साथ ही 2022 के चुनाव पर भी चर्चा करेंगे।

Back to top button