इस दौरान अजय भट्ट ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 2 फरवरी को देहरादून आने का कार्यक्रम तय है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मार्च महीने में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान अजय भट्ट ने पांचों लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.
सपा बसपा के गठबंधन पर हमला बोला
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सपा बसपा के गठबंधन पर हमला बोला है. अजय भट्ट का कहना है कि इस गठबंधन से बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है..सांप और नेवले एक बिल में ज्यादा समय तक नहीं रह सकते और ये गठबंधन भी ज्यादा समय तक नहीं रहेगा. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि महागठबंधन बनाने वाले पहले अपने प्रधानमंत्री का नाम सार्वजनिक करे….जब ये नाम सामने आएगा तभी इसकी मजबूती को माना जा सकता है.