देहरादून- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10.20 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे गए हैं। एयरपोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ ही अनिल बलूनी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने उनका स्वागत किया। आफको बता दें अमित शाह इसके बाद वहां से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि 2019 चुनाव के पहले अमित शाह उत्तराखंड भाजपा की क्लास लेने पहुंचे हैं। अमित शाह सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे औऱ एक बड़े फेरबदल की सम्भावना जताई जा रही है. ये बैठक बेहद खास माना जा रहा है। बैठक में शिरकत करने के लिए प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू पहुंच चुके हैं। बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश भी पहुंचेंगे।
शांतिकुंज के संस्थापक प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख सत्यमित्रा नंद से भेंट करेंगे
कार्यक्रम के अनुसार शाह हरिद्वार में पार्टी के संपर्क अभियान के तहत शांतिकुंज के संस्थापक प्रणव पंड्या और भारत माता मंदिर के प्रमुख सत्यमित्रा नंद से भेंट करेंगे। यहां वे करीब 11.20 तक रहेंगे और इसके बाद उनका हैलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे बीजापुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के नेताओं की बैठक लेंगे
वहां पूर्णकालिक विस्तारकों, प्रदेश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के नेताओं की बैठक लेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे वे सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी के आडिटोरियम में पहुंचेंगे जहां उनका भाजपा के सोशल मीडिया वालंटियर से संवाद होगा।
राज्य अतिथि गृह बीजापुर के लिए रवाना हो जाएंगे
इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह बीजापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वे लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे। इस बैठक के बाद वे रात करीब साढ़े 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।