भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
दून पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष देहरादून पहुंच गए हैं। बीएल संतोष दो दिन यहीं प्रवास करेंगे। यहां पहुंचकर बीएल संतोष भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही चर्चा
देहरादून के निजी होटल में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हो रही है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर 75 प्रतिशत वोटों का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि बीएल संतोष पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को इस लक्ष्य को साधने का मंत्र देंगे।
बूथों को मजबूत करने की दिशा में देंगे दिशा-निर्देश
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों से पहले हर बूथ को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि बैठक में बीएल संतोष बूथों को मजबूत करने की दिशा में अब तक किए गए काम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वो पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे।