Tehri Garhwal

टिहरी DM ने होटल व्यवसायियों के साथ ली बैठक, मुनिकीरेती के होटल और आश्रम होंगे अधिग्रहण

appnu uttarakhand newsटिहरी : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस गंगा रेसोर्ट शीशम झाड़ी मुनी की रेती में होटल व्यवसायियों के साथ एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने होटल व्यवसायियों को जनपद, प्रदेश एवं देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया एवं उनके होटलों भवनों के अधिग्रहण करने के पीछे के कारणों को भी विस्तृत जानकारी दी। जिसपर सभी होटल व्यवसायियों का सकारात्मक समर्थन दिखा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवता को बचाने की पहल है, जिसमें हर नागरिक/व्यावसाही का सहयोग आवश्यक है, ताकि संक्रमण को कम्युनिटी स्तर पर फैलने से रोक जा सके। जिलाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि 15000 व्यक्तियों को गांव में होम क्वॉरेंटाइन किया जाए तो उनकी 24 घंटे देखरेख करना लगभग नामुमकिन है। इसी प्रकार यदि इन 15000 व्यक्तियों को 400 से 500 होटलों के कक्षों में संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए तो उनकी दिन-रात देखभाल करने में बिल्कुल आसानी होगी। जिलाधिकारी ने अधिग्रहण किए जाने वाले होटलों में सफाई, सुरक्षा एवं अन्य सेवाएं/ व्यवस्थाएं किस प्रकार होगी इस बारे में व्यवसायियों को विस्तृत जानकारी दी। कहा की अधिग्रहण किए जाने वाले होटलों के कक्षो का सरकार द्वारा तय दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा

Back to top button