Big News : उत्तराखंड : भाजपा विधायक ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, CM कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भाजपा विधायक ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, CM कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

किच्छा भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला और धरने पर बैठे। इतना ही नहीं विधायक राजेश शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 1 हफ्ते के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और दोषियों पर एक्शन न लेने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी। दरअसल पूरा मामला एक युवती का है जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था औऱ अब उसकी मौत हो गई है।

दरअसल रुद्रपुर जिला अस्पताल में आज बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने धरना देते हुए आरोप लगाया कि उनकी विधानसभा में रहने वाली पार्वती नाम की युवती को इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गई। विधायक ने आरोप लगाया कि किच्छा के भंगा क्षेत्र की रहने वाली पार्वती की अचानक प्लेटलेट्स कम हो जाने के कारण उसे किच्छा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसको रुद्रपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां तक की हल्द्वानी जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिली और बड़ी मुश्किल से वो हल्द्वानी पहुंची जहां उसे भर्ती नहीं किया गया और इस दौरान उसकी मौत हो गई।

सरकार का अस्पतालों पर पूरा फोकस है, हर सुविधाएं जे रहे हैं- विधायक

महिला की मौत होने के बाद महिला के शव को लेकर परिजन वापस किच्छा पहुंचे। इसकी जानकारी विधायक को हुई। तो विधायक ने मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि अगर युवती को यहां इलाज मिल गया होता तो आज वो जिंदा होती। कहा कि सरकार का अस्पतालों पर पूरा फोकस है और अस्पतालों के लिए सारी सुविधाएं दे रहे हैं और हाईटेक कर रहे हैं। एम्बूलेंस होते हुए मरीजों को एम्बुलेंस उपलब्ध उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। विधायक शुक्ला अस्पताल प्रबंधन के रवैया से खासा नाराज है औऱ उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

राजेश शुक्ला ने एडीएम हरीश कांडपाल को साफ शब्दों में बताया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मैं खुद मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा

Share This Article